मनमानी ज्यादा ठीक नहीं

मनमानी ज्यादा ठीक नहीं

प्यार वाला रवैया अपनाने का मतलब यह नहीं हे कि हम अपने बच्चाों को मनमानी करने की पूरी छूट दे दें। समय रहते हमें अनुशासन की सीमा-रेखा तक करनी पडेगी। आजकल कामकाजी दंपतियों के पास बच्चों के लिए समय नहीं होता इस कमी को पूरा करने के लिए वे बच्चो की हर सही-गलत मांगो को पूरा कर देते हैं। यह तरीका एकदम गलत है। माता-पिता को चाहिए कि वह बच्चों को चीजें नहीं बल्कि समय दें।