बच्चो की लर्निग डिसएबिलिटी से घबराएं नहीं
लर्निग डिसएबिलिटी लर्निग डिसएबिलिटी एक जेनेटिक प्रॉब्लम है। लगभग 30 प्रतिशत ब्चचे इस समस्या से पीडित होते हैं। इसके बावजूद अधिकतर पेरेट्स लर्निग डिसएबिलिटी के बारे में ज्यादा जागरूक नहीं है। बच्चे द्वारा बार-बार गलतियां दोहराए जाने पर वे उसे बच्चे की लापरवाही या ढीठपना समझ लेते हैं और उसे बेवजह मारना-पीटना और डांटना शुरू कर देते हैं। वे ये समझ ही नहीं पाते कि उनक बच्चा लर्निग डिसएबिलिटी से ग्रसित हो सकता है। लर्निग डिसएबिलिटी से पीडित बच्चा आम बच्चों की तुलना में कुछ अलग होता है। ऎसे में अवसर मिलने के बावजूद अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाते। हालांकि उनका बौद्धिक स्तर, देखने और सुनने की क्षमता आम बच्चों की तरह ही होती है। उनके साथ कोई बिहेवियरल व इमोशनल प्रॉब्लम नहीं होती।