योग्य व कौशल होने के बावजूद सफलता दूर...

योग्य व कौशल होने के बावजूद सफलता दूर...

हमारे आसपास ऎसे लोगों की कमी नहीं है, जिनके पास योग्यता और कौशल होने के बाद भी सफल होने में पीछे रह जाते हैं। ऎसे लोग मन से मजबूत होनेके बावजूद मुश्किल परिस्थिति में कमजोर पड जाते हैं। जबकि जीवन में विषम परिस्थितियों से पार पाने का जज्बा ही इंसान को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है। आप अपनी खूबियों से अच्छी तरह परिचित हैं और आत्मविश्वास के साथ आगे बडने के बारे में सोचती भी हैं, लेकिन मुश्किल वक्त में उस विश्वास के साथ आगे नहीं बढ पातीं, तो आपको अपना कॉन्फिडेंस लेवल चेक करने की जरूरत है। जानिए वे कौन सी बात हैं, जो आपको आगे बढने से रोक सकती हैं।