योग्य व कौशल होने के बावजूद सफलता दूर...
आगे बढें बिना डर के यूं तो आप सबसे अच्छी तरह पेश आती हे और सभी कामों को अच्छी तरह करना भी जातनी हैं लेकिन जब कोई काम अकेले करना होता है, तो आगे बढने सेडरती हैं। बात-बात पर दूसरों से मदद के लिए कहती हैं याफिर हर काम पूछ-पूछकर करती हैं। यह आदत दर्शाती है कि आपका कॉन्फिडेंस लेवल काफी कम है।। कोई काम आने के बावजूद उसे अकेल दर पर न कर पाना आपके अवगुणों में आता है। ऎसे लोगोंको हर कोई संशय की नजर से देखता है और काम कहनेसे डरता है, जबकि आग बढने के लिए खुद को प्रूफ करना जरूरी है।