जलेबी अब नये स्वाद व रंगरूप में
त्योहार हो चाहे शादी, पार्टी, फंक्शन मिठाई का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है
हर किसी के घर में मिठाई आती है और लोग एक-दूसरे के स्वागत में भी मिठाई
खिलाते हैं लेकिन इस बार आप मिठाई मार्केट से लाने की जगह घर पर बनाये इस
बार आप घर पर बनाये काजू की जलेबी जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ठ होती है।
आपकोक बता दें कि यह काजू जलेबी बिना चाश्नी के बनती हैं इसलिए इसमें
ज्यादा मीठा नहीं होता तो आइये जानते हैं इसको बनाने की विधि को...
सामग्री-
काजू 500 ग्राम
कंडेंस्ड मिल्म 1/2 कप
केसर 10-12 धागे
चांदी वर्क आवश्यकतानुसार, पिस्ता कटे हुए 5
दूध 1 बडा चम्मच।
आगे की स्लाइड्स पर पढें काजू जलेबी बनाने की विधि को...