हॉट सीजन में कूल और क्यूट टिप्स, रोमांटिक कपल्स के लिए
यदि गरमी भरे दिन ने आप की शाम को थकावट से भर दिया हो, तो टैंशन लेने की जरूरत नही। आप दोनों मिल कर सुबह जरा जल्दी उठने की कोशिश करें, सुबह की शुरूआत कोल्ड कॉफी के साथ करें। जिसके ऊपर वेनिला फ्लेवर वाली आइसक्रीम हो। उस कॉफी को दोनों यदि एक ही कप में शेयर करें तो क्या बात है।