चिकन भूना मसाला आसानी से घर बैठेंऐसे करेंतैयार...

चिकन भूना मसाला आसानी से घर बैठेंऐसे करेंतैयार...

अगर आज आप घर पर कुछ नॉन-वेज बनाने का सोच रही है तो आप अलग ही जायकेदार चिकन भूना मसाला भी ट्राई कर सकती हैं। यह खाने में बहुत टेस्टी और हेल्दी भी हैं। आइए जानते है इसे बनाने की आसान विधि।




सामग्रीः-


दही- 200 ग्राम

धनिया- 20 ग्राम

अदरक- 1 टेबलस्पून

लहसुन- 1 1/2 टेबलस्पून

हरी मिर्च- 1/2 टेबलस्पून

काली इलायची- 2 

हरी इलायची- 4 

दालचीनी- 1 

काली मिर्च- 1/2 टीस्पून

जावित्री- 1

लौंग- 4 

तेल- 100 मि.ली.

प्याज- 310 ग्राम

नमक- 1 टीस्पून

टमाटर- 325 ग्राम

चिकन- 950 ग्राम

लाल मिर्च- 1 टेबलस्पून

धनिया पाउडर- 1 टेबलस्पून

नमक- 1 टेबलस्पून

सूखी मेथी- 1 टेबलस्पून

गर्म मसाला- 1 टेबलस्पून

धनिया- गार्निश के लिए

#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं