कैरियर काउंसिलिंग तय करती है भविष्य

कैरियर काउंसिलिंग तय करती है भविष्य

अभिभावक कैसी गलतियां कर रहे हैं ज्यादातर अभिभावक चाहते हैं कि उनका बच्चा आईआईटी या पीएमटी की परीक्षा की तैयारी करे, फिर भले ही बच्चे की उन विषयों में पक़ड न हो। इसी भे़डचाल का नतीजा है कि मन मुताबिक पढ़ाई न कर पाने की वजह से बच्चे तनाव का शिकार हो रहे हैं। यह जरूरी नहीं है कि 90 फीसदी अंक लाने वाला छात्र गणित या विज्ञान को ही चुने। यह बात अभिभावकों को समझना आवश्यक है। काउंसिलिंग में इन्हीं बातों को पालकों को समझाने की कोशिश करते हैं।