नववधू करें दिल पर भी राज...
विवाह के बाद नई नवेली दुल्हन का सफर शुरू होता है। इस दौरान नववधू के सामने यह चुनौती होती है कि अपने हैप्पी मैरिट लाइफ के लिए क्या करे और क्या न करें। उसे अपने पिया के साथ सुसरालवालों का मन मोह ने के लिए क्या करना चाहिए, जिससे वह उनके घर की ही नहीं, बल्कि दिल पर भी राज कर सके।