बर्थ डे स्पेशल:बॉबी देओल की 6 अनजानी बातें
सूत्रों के अनुसार अब लगता है कि बॉबी के फिल्मी करियर के हालात सुधर आ रहा है, क्योंकि वे जल्दी ही बी-टाऊन में कमबैक करने जा रहे हैं और उन्हें "मोनिका डोगरा" बोल्ड अभिनेत्री का स्र्पोट् मिल गया है। साल 2016 की शुरूआत में करने जा रहे हैं। इस फिल्म में "चंगेज" से उनकी बॉलीवुड में वापसी होने वाली है, जो कि एक डार्क एक्शन-थ्रिलर मूवी है।