ऎसे करे कॉस्मेटिक केयर

ऎसे करे कॉस्मेटिक केयर

मस्कारा

जानकारी के लिए बता दें मस्कारा पहले से ही हल्का ड्राई होता है इसलिए इसके सूखने के चान्सेस ज्यादा होते है बेहतर होगा मस्कारे को खुला ना छोड़े, मस्कारा का ब्रश गीला होने की वजह से वह धुल मिटटी के संपर्क में जल्दी आ जाता है बेहतर होगा की इस्तेमाल करने के बाद इसे पोछ के रख दें जो आपकी आँखों के लिए भी अच्छा होगा और मस्कारे के लिए भी।