यूं करें अपने कॉस्मेटिक्स की केयर
दुनिया में 90 प्रतिशत महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल करे बगैर नही रह सकती फिर चाहे बात डेली रूटीन की हो या पार्टी फंक्शन की, महिलाएं कॉस्मेटिक द्वारा खूबसूरती का बखूब ही ख्याल रखती है, लेकिन क्या आप जानती है चेहरे की त्वचा को सुन्दर बनाने वाले कॉस्मेटिक का ख्याल रखना भी उतना ही ज़रूरी है जैसे अच्छी तरह ढक्कन बंद करके रख देना, या ज्यादा देर तक खुला ना छोड़ना, आई लाइनर को बंद करके रखना क्यों की हवा के संपर्क में आते ही आई लाइनर सूखने लगता है , इसीलिए आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स लाएं है जो आपको आपके कॉस्मेटिक केयर में काफी मददगार साबित होंगे।