त्वचा पर करें उपयुक्त फेसपैक का इस्तेमाल
ओट्स व एलोवेरा
एलोवेरा के डंठल को अच्छी तरह से धोने के बाद बीच से काट लें और चमच से बीच के जेल को कटोरी में निकाल लें, इसमें मुठीभर सूखा ओटमील मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करलें, फिर इसे चेहरे पर क्लॉक वाइज व एंटी क्लॉक वाइज हलके हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें फिर 5 मिनट तक छो़ड दें और धो दें इससे टैनिंग व इन्फेक्शन खत्म हो जाएगा , जानकारी के लिए बता दें ओट्स स्Rब के तौर पर काम करता है वही एलोवेरा ठंडक पहुंचाता है।