त्वचा  पर करें उपयुक्त फेसपैक का इस्तेमाल

त्वचा पर करें उपयुक्त फेसपैक का इस्तेमाल

ऑयली स्किन

खीरा और पुदीना

ऑयली स्किन वालों की सबसे ब़डी समस्या होती है की अधिक गर्मी व धूप मे ख़डे रहने से उनकी स्किन आयल छो़डना शुरू कर देती है जिससे ब्लैक हेड, मुँहासे जैसी ब़डी समस्या ब़ड जाती है, ऎसी अवस्था में कोई भी फेसपैक इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है, बेहतर होगा की ऑयली स्किन वाले लोग उपयुक्त फेसपैक का ही इस्तेमाल करें, अगर आप ऑयली स्किन के चलते परेशान है तो खीरा और पुदीने से बने फेसपैक को इस्तेमाल करे, खीरा आयल व त्वचा के लिए अच्छे टोनर का काम करता है, यह ढीली त्वचा में कसाव लाता है वही पुदीना अतिरिक्त तेल को सोख कर ठंडक व ताजगी का एहसास कराता है। इसे इस्तेमाल करना सबसे आसान है, पहले खीरे को घिस लें और पुदीने की 2 से 4 पत्तियां कुचलकर इन दोनो चीज़ों को फ्रीज में रखें, फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं आउट 10 मिनट बाद चेहरा धो दें।