ऎसे पाए अपना खोया निखार
क्लींज, टोन और मॉश्चराइज
अपने चेहरे को दमकाने के लिए रोज क्लींजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजर करें। क्लींजिंग के लिए रूई को गुलाब जल में डूबाकर चेहरे को साफ करें। इससे आप फ्रेश महसूस करेंगी। दिन में 2 बार क्लींजिंग करने से मुंहासों की समस्या से राहत मिलेगी। क्लींजिंग के बाद टोनिंग के लिए तुलसी के पानी का इस्तेमाल करें और आखिरी में मॉश्चराइजर के लिए प्याज के रस, मुल्तानी मिट्टी और शहद का मिश्रण बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं। चेहरा सुखने पर इसे धो लें। इससे आपको कुदरती निखार मिलेगा।