रोमांस से होते हैं कई बेनीफिट्स
किस कर करें कैलोरी बर्न
स्मूच करने से आपके रिश्ते तो मधुर होते ही है, पर इसके साथ ही आपकी कैलोरिस भी बर्न होती है। एक एवरेज किस करने से एक मिनट में 2-5 कैलोरी बर्न होती हैं। कई शोधकर्ताओं के अनुसार जब आपका किस उस हद तक पहुंच जाए, जब आप दोनों की सांसे तेज चलने लगे तो सोच लें कि आपकी कैलोरी बहुत स्पीड से बर्न हो रही है।