सावधान: जानिए स्विमिंग से जुडी इन बातों के बारे मेें

सावधान: जानिए स्विमिंग से जुडी इन बातों के बारे मेें

यदि पूल के पानी में उचित मात्रा में क्लोरीन मौजूद हो तो उसकी एसिडिटी पर भी कंट्रोल रखा जा सकता है और उस के जीवाणुओं व कीटाणुओं से छुटकारा पाया जा सकता है। हां, क्लोरीन के कारण किसी किसी की आंखें लाल हो कसती हैं और कुछ वक्त के लिए खुजली हो सकती है लेकिन इस से आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता।