
सावधान: जानिए स्विमिंग से जुडी इन बातों के बारे मेें
बचें संक्रमण से 
स्विमिंग पूल में तैरने जोन से पहले 
नहा लेना चाहिए। इस से शरीर का तापमान कम हो जाता है तथा शरीर से पसीना हट 
जाता है। इस से पूल का पानी गंदा होने से बचता है और उस में अम्लीयता आ 
जाती है। प्रकृति का नियम है कि पानी में भीगने से यूरीन निवारण हो ता है। 
इसलिए पूल में यूरीन से संक्रमण होने की संभावना हो जाती है। वैसे पूल में 
जाने से पहले बाथरूम अवश्य हो आना चाहिए।






