मैक्सी आउटफिट में बी-टाऊन हसीनाएं
हुस्न और शबाब की बात चलती है, तो बॉलीवुड के हुस्नवालों का जिक्र होता है। क्या अदा है इन बीटाऊन की अभिनेत्रियों की। इसलिए यह अभिनेत्रियां सिंपल से आउटफिट को भी स्टालिश बना देती हैं। अब यहीं देख लीजिए मेक्सी डे्रस में बी-टाऊन की हसीनाएं नजर आयी , फिर वे चाहे किसी फिल्म का प्रमोशन हो या इवेंट, पार्टी फंक्शन में मेक्सी ड्रेस में देख सकते हैं। इस मॉनसून सीजन में स्मार्ट, सेक्सी और सुपर स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो ट्राई करें ये मैक्सी ड्रेस के लेटेस्ट फैशन मंत्र और नजर आएं फैशनेबल...