6 टिप्स-बरसात की सीलन को करें दूर, घर खूबसूरत व महके
हेल्थ कटिंग बोर्ड कटिंग बोर्ड के पीलेपन और गंदगी से परेशान हैं, तो नींबू आपकी मदद करेगा। कटे नींबू को कटिंग बोर्ड पर 20 मिनट केलिए रगडकर छोड दें फिर धोएं। स्वास्थ्य के लिहाज से समय-समय पर यह प्रक्रिया दोहराएं।