कमाल के 6 ग्रीन हब्र्स खाने में खुशबूदार व बीमारियों से करें सुरक्षा

कमाल के 6 ग्रीन हब्र्स खाने में खुशबूदार व बीमारियों से करें सुरक्षा

लैवेंडर इसका पौधा छोटा होता है, जिसकी टहलियां लम्बी होती हैं। इसमें में छोटे-छोटे पर्पल कलर के फूल उगते हैं। उन्हें ही लैवेंडर कहा जाता है। लैवेंडर का प्रयोग चाय, कुकीज और मिठाइयो में किया जाता है। भूख में कमी, इनसोमनिया, सर्कुलेटरी डिसऑडर्र जैसी बीमारियों में लैवेंडर का इस्तेमाल फायदेमंद है। माइग्रेन और नींद से जुडी समस्याओं में प्राचीन काल से इसका प्रयोग होता आ रहा है।