ब्यूटी 6 टिप्स- खिली त्वचा और लहराते बाल

ब्यूटी 6 टिप्स- खिली त्वचा और लहराते बाल

एक बेहतरीन स्किन क्लींजिंग रेजीम त्वाच की सेहत के लिए बहुत जरूरी है। ऎसा करने से असमय झुर्रियों से भी बचा जा सकता है। इन तीन स्टेप्स को अपनाकर आप त्वचा को हरदम तरोताजा और चमकदार बनाए रख सकती हैं। क्लींजिंग, टोनिंग और मॉश्चराइजिंग। ड्राय स्किन के लिए सोप फ्री पीएच न्यूट्रल क्लींजर और ऑयली व एक्ने युक्त त्वचा के लिए सैलिसाइलिक एसिड युक्त क्लींजर का इस्तेमाल करें।