ब्यूटी 6 टिप्स- खिली त्वचा और लहराते बाल
रिमझिम फुहारें और सुहाना मौसम अच्छा तो बहुत लगता है, लेकिन नमी और हवा के दबाव के कारण उमस बढ जाती है। उमस भरे दिन त्वचा और बालों की नैचुरल चमक छीन कर उसे बेजान बना देते हैं। इस मौसम में त्वचा व बालों संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पडता है। इन परेशानियों से बचने के लिए आप क्या करें और क्या नहीं, आइये जानते हैं-