सदा चेहरे की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए जाने 10 ब्यूटी सीके्रटस

सदा चेहरे की खूबसूरती बनाएं रखने के लिए जाने 10 ब्यूटी सीके्रटस

5 -तेज धूप, प्रदूषण, असंतुलित डायट आदि का भी स्किन पर गहरा प्रभाव पडता है, जिसके कारण स्किन में ऑक्सीजन की कमी और कोशिशकाओं के नष्ट होने का खतरा बढ जाता है। और समय से पहले एजिंग की संभावना भी। अत: डायट और ब्यूटी केयर रूटीन में लापरवाही ना करें।