प्रेगनेंसी से जुडी यह 5 मिथक बातें

प्रेगनेंसी से जुडी यह 5 मिथक बातें

मिथक है कि गर्भवती नारियल का सेवन करें तो शिशु का रंग नारियल की भांति सफेद या गोरा होगा, नारियल पानी का सेवन करने से बच्चे का सिर नारियल की भांति बडा होता है। जबकि सच्चाई ये है कि नारियल रेशा प्रधान फल है, इसलिए उसका सेवन हितकर है लेकिन उसके सेवन से शिशु का रंग गोरा होगा, सोचना गलत है। शिशु का रंग वंशानुगत होता है। सातवें महीने में नारियल पानी पीने का शिशु के सिर के आकार से कोई संबंध नहीं है।