प्रेगनेंसी से जुडी यह 5 मिथक बातें

प्रेगनेंसी से जुडी यह 5 मिथक बातें

मिथक है कि गर्भवती के खट्टा या मीठा खाने की लालसा से गर्भस्थ के लिंग का निर्धारण हो सकता है। जबकि सच्चाई ये है कि खाने के मामले में हर गर्भवती की अपनी पसंद होती है। खट्टा, मीठा, तीखा या फीका खाने से लिंग का कोई संबंध नहीं है। वैज्ञानिक दृष्टि से भी खाने की इच्छा और बच्चे के लिंग के मध्य कोई संबंध नहीं है। शिशु का लिंग निर्धारण शुक्राणुओं पर निर्भर करता है। शुक्राणु दो प्रकार के होते हैं, एक्स और वाई क्रोमोसोम।