Pregnancy से जुडी यह 5 मिथक बातें
जैसे ही कोई महिला गर्भवती होती है, लोग उसे सलाह या नसीहतें देना शुरू कर देती हैं। गर्भवती महिला को भी समझ नहीं आता कि वह इन बातों को माने या नहीं, क्योंकि कई बार ये सलाह अटपटी या उलझन पैदा करने वाली भी होती हैं। गर्भवती महिला को इन दिनों में तनाव से दूर रहना चाहिए लेकिन बार-बार की रोक-टोक उसे चिंता में डाल देती है। गर्भवती महिला खुद को बीमार जैसा महसूस करने लगती है, जबकि गर्भावस्था कोई बीमारी नहीं। सच्चाई तो ये है कि इन सलाह और नसीहतों में से ज्यादातर सुनी-सुनाई बातों पर या अंधविश्वासों पर आधारित होती हैं जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता। जानिए प्रेग्नेंसी से जुडे मिथकों की सच्चाई-