5 टिप्स:विमेन की ट्रैंवलिंग को बनाये इटरस्टिंग
सर्वे में कहा गया कि जब नौकरीपेशा महिलाएं यात्राओं पर जाती हैं तो उनके दिमाग में घर-गृहस्थी का तनाव नहीं होता। दरअसल उन्हें इस बात की अधिक चिंता होती है कि उनकी अनुपस्थिति में ऑफिस का काम प्रभावित हो सकता है, जबकि पुरूषों के दिमाग में यात्रा के दौरान घर व बच्चों से जुडी चिंताएं अधिक होती हैं। शायद इसीलिए उन्हें स्काइप या विडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाएं अच्छी लगती हैं। इसके जरिये वे यात्रा के बिना भी ऑफिशियल काम पूरे कर लेते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अविवाहित लडकियां, जिनकी उम्र 22 से 25 के बीच है, लंबी दूरी की यात्राएं खासतौर पर हवाई यात्राएं पसंद करती हैं। वे बिजनेस ट्रिप के दौरान ही अपना पर्सनल हॉलीडे भी मना लेती हैं। 54 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे बिजनेस ट्रिप्स पर जाना चाहती हैं, जबकि महज 9 प्रतिशत पुरूषों ने ऎसी इच्छा जाहिर की।