5 टिप्स:विमेन की ट्रैंवलिंग को बनाये इटरस्टिंग
सफर करने में आता है मजा लगभग 41 देशों में काम करने वाले एक ग्लोबल ट्रेवल पोर्टल ने यह सर्वे कराया। सर्वे में भारतीय महिलाएं की कामकाजी जीवनशैली एवं व्यवहार के बारे में दिलचस्प नतीजे निकले। लगभग 94 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे नौकरी के सिलसिले में होने वाली यात्राएं पसंद करती हैं, जबकि महज 87 प्रतिशत पुरूषों को ऎसी यात्राएं पसंद हैं। 84 प्रतिशत महिलाएं ने माना कि टेक्नोलॉजी ने उनकी यात्राओं को बाधित किया है, जबकि केवल 63 प्रतिशत पुरूषों ने इस बात को सही माना।