सुंदर और कोमल त्वचा के लिए स्टीम के 5 लाभ
स्किन की सफाई-: त्वचा को साफ-सुथरा रखने का यह सबसे अच्छा तरीका है। भाप चेहरे की डेड स्किन को निकाल देती है और दूसरे के रोमछिद्रों को सांस लेने में मदद मिलती है। चेहरे पर जितनी गंदगी और धूल-मिट्टी जमा होती है, वह पोरों के जरिए बाहर निकल जाती है।