सुंदर  और कोमल त्वचा के लिए स्टीम के 5 लाभ

सुंदर और कोमल त्वचा के लिए स्टीम के 5 लाभ

मुहांसे और झुर्रियां रोके-: जब स्किन के भीतर की तैलीय ग्रंथि गंदगी से भर जाती हैं, तब मुहांस होने की सम्भावनाएं बढ जाती हैं। ऎसे में भाप लेना काफी लाभदायक होता है। साथ ही चेहरे पर भाप लेने से त्वचा को तरावट मिलती है। ये चेहरे का रूखापन दूर कर देती है। यह प्रक्रिया मुंहासे के साथ-साथ झुर्रियों को भी कम करती है।