सुंदर और कोमल त्वचा के लिए स्टीम के 5 लाभ
स्टीमिंग से त्वचा के रोमछिद खुल जाते हैं जिससे त्वचा के अन्दर तक का मैल साफ हो जाता है। फिर चेहरे को कॉटर्न की सहायता से अच्छी तरह से साफ करें। स्टीमिंग से ब्लैक हैड्स भी मुलामय पड जाते हैं जिसकी वजह से इन्हें निकालने में आसानी हो जाती है। इसलिए स्टीमिंग चेहरे की त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है। अगर त्वचा रूखी है और चेहरे पर ब्लैक हैड्स है तो रोजाना स्टीमिंग लेनी चाहिए।