महिलाएं जाने -4 बातें अपनी बॉडी के बारें...
ब्रा के पतले, कसे हुए स्ट्रैप्स आपके लिए तेज सिरदर्द का कारण बन सकते हैं। चिकित्सकों के अनुसार, कंधे पर कसे हुए स्ट्रैप्स आपकी गर्दन से कंधे तक जाने वाली सरवाइकल नर्व पर दबाव डाल सकते हैं। परिणाम सिरदर्द, गर्दन में पीडा अथवा शारीरिक अंगों के सुन्न पडने की शिकायत । इसलिए सही नाप और चौडे स्ट्रैप्स वालेब्रा ही पहनें।