2016 के सबसे हसीन व अजीबों-गरीब लम्हें

2016 के सबसे हसीन व अजीबों-गरीब लम्हें

मई 2016 में अभिनेता फरदीन खान की एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, जिसमें बेहद मोटे नजर आ रहे थे और जिसका उनका काफी मजाक भी उडाया जा रहा है। वैसे हमने फरदीन खान को हमेशा फिट एण्ड फाइन ही देखा है। एक टाइम था जब लडकियां फरदीन को अपना फेवरेट हीरो मानती थी, पर अब वाले लुक को देख फरदीन की फीमेल फैन्स थोडा निराश हैं। उनका इतना डिफरेंट लुक है कि उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा है।

-> क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार