जब मैदान पर रो पडे युवराज

जब मैदान पर रो पडे युवराज

चेन्नई। कैंसर की जंग जीतने वाले युवराज सिंह 10 महीने बाद मैदान पर जैसे ही उतरे उनकी आंखे नम हो गई। शायद वो काफी भावुक हो गए थे।

चेन्नई की पिच पर जब टॉस जीतने के बाद जब धोनी ने गेंदबाजी का फैसला किया तो युवी फील्डिग के लिए मैदान पर उतरे।

मैच के तीसरे ओवर में युवराज के पास पहली बार गेंद गई और उन्होंने उसी फुर्ती के साथ डाइव लगाई जैसे वो पहले लगाया करते थे।

युवराज ने अपनी 26 गेंदों की पारी में 34 रनों का योगदान दिया जिसमें एक चौका दो छक्के शामिल है। युवराज ने 18 रन दौड कर बनाए।

फील्डिंग करते समय फ्रेंकलिन का कैच पकडा और मैक्क्ुलम का चौका रोका तथा गेंदबाजी के दौरान दो ओवर में 14 रन दिए।


टैग्स : युवराज सिंह, कैसर, मैदान,