
WPL : लैनिंग-लिचफील्ड की शतकीय साझेदारी, यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराया
नवी मुंबई। यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 10वें मुकाबले में 22 रन से जीत दर्ज की। यह सीजन में वॉरियर्स की दूसरी जीत रही, जिसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, मुंबई इंडियंस सीजन की तीसरी हार के बावजूद दूसरे पायदान पर है।
शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 8 विकेट खोकर 187 रन बनाए। इस टीम को 5 के स्कोर पर किरण नवगिरे (0) के रूप में पहला झटका लगा। यहां से कप्तान मेग लैनिंग ने फोएबे लिचफील्ड के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 गेंदों में 119 रन की साझेदारी की।
लिचफील्ड ने 37 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली, जबकि लैनिंग ने 70 रन जुटाए। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 11 चौके शामिल रहे। इनके अलावा, हरलीन देओल ने 25 रन और क्लो ट्रायोन ने 21 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से अमेलिया केर ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि नैट साइवर-ब्रंट ने 2 विकेट निकाले।
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। हेली मैथ्यूज और सजीवन सजना ने बतौर सलामी जोड़ी 23 रन जुटाए। सजना 6 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि मैथ्यूज ने 13 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। यह टीम 69 के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी।
यहां से अमनजोत कौर ने अमेलिया केर के साथ छठे विकेट के लिए 45 गेंदों में 83 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर को 152 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन एमआई जीत दर्ज नहीं कर सकी।
विपक्षी खेमे से शिखा पांडे ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि क्रांति गौड़, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा और क्लो ट्रायोन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। -आईएएनएस
10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी
अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...






