गोरेपन की क्रीम का ये कैसा विज्ञापन!

गोरेपन की क्रीम का ये कैसा विज्ञापन!

नई दिल्ली। अपने उत्पाद बेचनेके लिए जितनी आक्रामक पब्लिसिटी आजकल होने लगी है उसे देख कई बार लगता है कि ये होड व दौड कहां जाकर थमेगी। इस क्रम में नवीनतम हंगामा है इन दिनों टीवी पर प्रसारित हाईजीन फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन पर> जिसके बारे में उत्पादकों का दावा है कि उस क्रीम के इस्तेमाल से महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट का रंग निखार सकती हैं।

संभव है ऎसे उत्पाद को पसंद करने वाले भी होंगे लेकिन दूसरी तरह से सोचें तो ये विज्ञापन एक बार फिर महिलाओं को हीनता की ओर धकेलने का प्रयास है, रंग या वर्ण को तरजीह की अतार्किक बहस का प्रयास है।

विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक पत्नी इस बात से परेशान है कि उसका पति उससे ज्यादा अखबार में रूचि रखता है लेकिन जैसे ही वह इस हाईजीन फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करती है, उसका पति उसकी ओर खिंचा चला आता है। इस विज्ञापन ने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड दी है, लोग इस विज्ञापन की निंदा कर रहे हैं व यू-ट्यूब में तो इस विज्ञापन को सात लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इनमें ज्यादातर इसके खिलाफ हैं।