वेस्टइंडीज की 33 साल बाद बना विश्वविजेता

वेस्टइंडीज की 33 साल बाद बना विश्वविजेता

कोलंबो। ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 33 साल बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट का नया बादशाह बन गया। रविवार को कैरेबियाई टीम की ओर से रखे गए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान श्रीलंका टीम 18.4 ओवरों में 101 पर ही ढेर हो गई।

इंडीज को 33 साल की बडी जीत मिली है। इससे पहले कैरेबियाई ने 1979 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद इस टीम को अब तक विश्व चैंपियन बनना नसीब नहीं हुआ। इंडीज टीम की जीत में मार्लोन सैमुअल्स, सुनील नारायण व कप्तान डेरेन सैमी की सबसे अहम भूमिका निभाई।

सैमुअल्स ने 78 रन की शानदार पारी खेली। सैमी ने तेजी से बल्लेबाजी 15 गेंद, नाबाद 26 रन से शानदार स्कोर बनाया। उन्होंने दो विकेट भी लिए। वहीं नारायण ने तीन विकेट लेकर वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई। मैच में मैन ऑफ द मैच मार्लोन सैमुअल्स रहे।


टैग्स : टी-20 वल्üड कप, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, महेला जयवर्द्धने,