हमने जहीर को साल में 150 दिनों के लिए नियुक्त किया था : गांगुली

हमने जहीर को साल में 150 दिनों के लिए नियुक्त किया था : गांगुली

कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि समिति ने जहीर खान को साल में 150 दिनों के लिए राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा गुरुवार को जारी किए गए बयान के अनुसार राहुल द्रविड़ को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार व जहीर को गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया था और इनका इस्तेमाल विदेश के अलग-अलग दौरों में जरूरत के हिसाब से होना था।

लेकिन, गांगुली ने यहां कहा कि सीएसी ने जहीर को साल में 150 दिनों के लिए जिम्मेदारी सौंपी थी, जो भारत के विदेशी दौरों पर आम तौर से बिताए जाने वाले दिनों की तुलना में कहीं ज्यादा है।

गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने एक साल में 150 दिनों की नियुक्ति की सिफारिश की थी।’’

भारत का आगामी दौरा श्रीलंका का है जो 26 जुलाई से शुरू होगा। टीम इस दौरे पर पांच वनडे और तीन टेस्ट और एक टी-20 मैच खेलेगी।

इसके बाद भारतीय टीम नवंबर से जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के दौर पर रहेगी।
(आईएएनएस)

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...