अकरम आए आमेर के समर्थन में

अकरम आए आमेर के समर्थन में

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने स्पॉट फिक्सिंग के जुर्म में जेल की हवा खा चुके युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर का समर्थन करते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका दिए जाने की वकालत की है। स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता के कारण मोहम्मद आमेर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा वह इसके लिए कैद की सजा भी काट चुके हैं। अकरम ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमें आमेर को माफ कर देना चाहिए क्योंकि वह अपने हिस्से की सजा भुगत चुके हैं और इस युवा खिल़ाडी को एक और मौका देना चाहिए। आमेर के प्रतिबंध की समयसीमा खत्म होने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की अनुमति मिलनी चाहिए। जब तक आमेर ने यह गलती नहीं की थी वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नायाब खिलाडी थे। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने भी आमेर के क्रिकेट में वापसी का समर्थन किया था।