इंडोनेशिया में ज्वालामुखी भडक़ा

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी भडक़ा

जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी प्रांत में रविवार को ज्वालामुखी के भडक़ने से आसमान पर 7.5 किलोमीटर तक राख के बादल छा गए। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि माउंट सोपुतान में सबसे पहले सुबह 7.43 बजे विस्फोट हुआ और उसके बाद 8.57 बजे विस्फोट हुआ।

राख दक्षिण पश्चिम और ज्वालामुखी पड़ाड़ के मुख के दक्षिणी ओर तक गई और छोटे झटकों ने इलाके को दहला दिया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ज्वालामुखी के सतह से निकल रहे लावा और गर्म राख के मद्देनजर आसपास के लोगों से ज्वालामुखी के चार किलोमीटर के दायरे से दूर रहने के लिए कहा गया है और प्रशासन ने भी इसके 6.5 किलोमीटर के दायरे तक लोगों के जाने पर प्रतिबंध घोषित कर दिया है।’’
(आईएएनएस)

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips