सहवाग का चैपियंस लीग में खेलना संदिग्ध

सहवाग का चैपियंस लीग में खेलना संदिग्ध

कोलंबो। टी-20 विश्व कप के आखिरी सुपर आठ मैच के दौरान घायल हुए वीरेंद्र सहवाग का आगामी चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है।


उन्हें दो सप्ताह आराम की सलाह दी गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल सुपर आठ चरण के मैच के दौरान सहवाग के बायें टखने में चोट लगी।


भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर डाक्टर आर एन बाबा ने बताया कि उन्हें 14 दिन आराम की सलाह दी गई है।

टी-20 विश्व कप में सहवाग तीन पारियों में सिर्फ 54 रन बना सके। कल मैच में चौथे ओवर में इरफान पठान की गेंद पर जैक कैलिस का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते समय उन्हें चोट लगी।