फिर गूंजेगा इन आँखों की मस्ती के अफसाने हजारों हैं : उमराव जान

फिर गूंजेगा इन आँखों की मस्ती के अफसाने हजारों हैं : उमराव जान

मुम्बई। मुजफ्फर अली अपनी 1981 की क्लासिक फिल्म उमराव जान का सीक्वल लेकर फिर हाजिर हो रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने उस वक्त खूबसूरत रेखा को कास्ट किया था। इस बाद में मुजफ्फर अली ने लखनऊ में रहने का फैसला किया और वहां रहकर संगीत और पेंटिंग में खुद को व्यस्त कर लिया।

उमराव जान के बाद अली ने एक और फिल्म जूनी बनाई जिसमें उन्होंने डिम्पल कपाडिया को लिया। यह फिल्म हब्बा खातून के जीवन पर आधारित थी जो स्वतंत्र कश्मीर के आखिरी शासक की पत्नी थी। लेकिन उस वक्त कश्मीर में अचानक आतंकवादी हमलों और दंगों की वजह से फिल्म को बीच में ही रोक देना पडा। अब खबर यह है कि अली फिर से उमराव जान के लेखक जावेद सिद्दीकी के साथ मिलकर एक पटकथा पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म उमराव जान की सी`ल होगी।

एक इंटरव्यू में जावेद ने इस बात की पुष्टि की कि वे मुजफ्फर अली के साथ मिलकर एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 साल बाद वे दोनों फिर से एक साथ काम कर रहे हैं।1981 की उमराव जान में रेखा ने कमाल की अदाकारी कमाल की थी। सीक्वल में भी अली चाहते हैं कि रेखा एक छोटे से रोल में दिखाई दें।