कोमा से बाहर आया

कोमा से बाहर आया "चिडियाघर" का मेंढक

चर्चित सीरियल "चिडियाघर" में मेंढक प्रसाद की भूमिका निभाने वाले मनीष विश्वकर्मा कोमा से बाहर आ गए हैं। अच्छी बात यह है कि मनीष ने कोमा से बाहर आकर अपने घरवालों के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया। उल्लेखनीय है कि जून महीने में मुंबई में आरए कॉलोनी के पास मनीष की बाइक को एक बस से टक्कर लगी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर चोटें आईं थी।

दुर्घटना के बाद पहले मनीष को यश्वरू अस्पताल और उसके बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां वो तब से ही कोमा में थे। एक्सिडेंट के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मनीष को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद मनीष के सिर में गंभीर चोटें आई थीं।