लव
ऑल का ट्रेलर जारी, खेल के जरिये पिता-पुत्र के रिश्ते को परिभाषित करती है फिल्म

लव ऑल का ट्रेलर जारी, खेल के जरिये पिता-पुत्र के रिश्ते को परिभाषित करती है फिल्म

खेल आधारित फिल्मों को बनाना लेखक निर्देशकों का नया शगल हो गया है। हालांकि खेलों पर बनी फिल्मों को ज्यादा सफलता नहीं मिलती है लेकिन यह एक अच्छी बात है जो इस विषय पर भी फिल्मों का निर्माण हो रहा है और निर्माता इन पर पैसा लगा रहे हैं। कभी पी.वी. सिंधु और साइना नेहवाल के कोच रहे गोपीचन्द पुलेला ने भी अब फिल्मों में कदम रख लिया है। उनके द्वारा प्रस्तुत लव ऑल का ट्रेलर जारी हो गया है। यह बैडमिंटन पर है, जिसके स्वयं गोपीचंद खिलाड़ी व कोच रह चुके हैं। लव ऑल में के के मेनन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। मेनन एक ऐसे पिता का रोल कर रहे हैं जो बेटे को बैडमिंटन में चैंपियन बनाने का सपना देखता है।
इस दौरान उनकी राह में कई मुश्किलें आती हैं, जिनसे वे पार पाने की कोशिश में लगे रहते हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर मशहूर बैडमिंटन कोच और पूर्व खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद हैं। उनकी कोचिंग में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ओलंपिक पदक जीतने में सफल रहीं। गोपीचंद के साथ महेश भट्ट और आनंद पंडित ने इस फिल्म को पेश किया है और इसके लेखक-निर्माता और निर्देशक सुधांशु हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस फिल्म को 25 अगस्त को सात भाषाओं में प्रदर्शित किया जा रहा है। यह फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड, ओरिया के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय बाजार के लिए अंग्रेजी भी प्रदर्शित की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...