
फरहान ने शिबानी की पुरानी वीडियो पर कहा बहुत ही ज्यादा क्यूट
मुंबई। अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी गर्लफ्रेंड और मेजबान शिबानी दांडेकर 
की पुरानी वीडियो को बेहद क्यूट कहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए 
वीडियो में छोटी सी शिबानी बॉलीवुड का क्लासिक गीत जाने कहां मेरा जिगर गया
 जी और दुक्की पे दुक्की हो गाती नजर आ रही हैं। 
उन्होंने इसे 
कैप्शन दिया, 1983 से ही रैप करते आ रही हूं, बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ गानों
 को सामने ला रही हूं। दरअसल मेरे पापा के पास तब नया वीडियो कैमरा था और 
वह मुझे लेकर शूट करते रहते थे। यह उसी का परिणाम है। कृपया ध्यान दें कि 
हिंदी बिल्कुल सही है।
कई लोगों को यह वीडियो बेहद क्यूट लगा, इनमें फरहान भी शामिल हैं। इस पर उन्होंने कमेंट किया, बहुत ही ज्यादा क्यूट।
वे
 दोनों सिर्फ सोशल मीडिया पर ही एक-दूसरे के लिए प्यार नहीं जताते, बल्कि 
पिछले महीने यहां एक फैशन शो में वे एक जोड़े के रूप में रैंप पर भी साथ 
नजर आए। फरहान ने हाल ही में शो का एक वीडियो साझा किया और उसके कैप्शन में
 लिखा था, आप वही हैं जिसकी मुझे चाहत है। (आईएएनएस)
जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां
7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...






