टीम इंडिया ने पहले टी20 सीरीज गंवाई और अब...

टीम इंडिया ने पहले टी20 सीरीज गंवाई और अब...

दुबई। दक्षिण अफ्रीकी टीम के भारत की धरती पर कदम रखने से पहले माना जा रहा था कि मेजबान टीम मेहमानों पर भारी पडेगी। हालांकि भारत ए ने पालम में खेले गए अभ्यास टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को रौंदकर कुछ ऎसे ही संकेत दिए थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैच में स्थिति बिल्कुल पलट गई।

धर्मशाला और कटक में टीम इंडिया को धोकर अफ्रीका ने तीन टी20 मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढत बना ली है। अब गुरूवार को कोलकाता में होने वाला टी20 मैच औपचारिकताभर रह गया है। इस बीच पहले ही सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर है। उसकी आईसीसी टी20 रैंकिंग भी दो स्थान गिर गई है।

भारत चौथे से छठे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि अफ्रीका छठे से एक स्थान उठकर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। भारत के अब 110 जबकि अफ्रीका के 115 रेटिंग अंक है। भारत का अफ्रीका के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड 6-4 हो गया है। श्रीलंका रैंकिंग में 126 अंकों के साथ टॉप पर है। पाकिस्तान (121) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया (118) तीसरे और वेस्टइंडीज (117) चौथे स्थान पर है।