जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगा भारत

जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगा भारत

कोलंबो। प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के हाथों मात खाने के बाद आज भारत आईसीसी टी-20 विश्व कप चैंपियनशिप में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगा।

भारत अगर अफगानिस्तान को हरा देता है तो 2007 के चैंपियन का इंग्लैंड के खिलाफ 23 सितंबर को अपने दूसरे और अंतिम मुकाबले से पहले ही सुपर आठ में जगह बनाना लगभग तय हो जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए सिर्फ एक मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज में हुए पिछले टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान पर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की थी।

वर्चस्व की असली लडाई तो इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से शुरू होगी, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरूआत से निश्चित तौर पर टीम इंडिया को लय हासिल करने में मदद मिलेगी। साथ ही टीम प्रबंधन को पता चल पाएगा कि उनका सर्वश्रेष्ठ संयोजन कितना कारगर है।