पीएम भी घोटालेबाज : टीम अन्ना

पीएम भी घोटालेबाज : टीम अन्ना

नई दिल्ली। टीम अन्ना ने केन्द्र की यूपीए सरकार पर जोरदार हमला बोला, सीधे प्रधानमंत्री पर कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाते हुए 15 मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप जडे हैं। शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम अन्ना के अरविंद केजरीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक चिटी भेजी गई है जिसमें खुद प्रधानमंत्री के साथ-साथ 15 मंत्रियों पर भी भ्रष्टाचार की बात बताई गई है। इस चिटी के साथ बाकायदा सबूत भी भेजे गए हैं।

उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार की कारगुजारी में शामिल 15 मंत्रियों में सरकार के तमाम बडे मंत्री शरीक हैं। ऎसे में इन मंत्रियों के रहते लोकपाल बिल के पास होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। चिटी में प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि आरोपों की जांच छह माह में पूरी की जाए। जांच के लिए 6 नाम सुझाते हुए टीम अन्ना ने कहा है कि जांच में 3 जज शामिल हों, जांच दल को पूरे अधिकार हो तथा वे किसी तरह के दबाव में न रहें। टीम अन्ना ने इस मामले में सीबीआई से जांच न कराने की बात कहते हुए कहा कि यदि जांच शुरू नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे।

टीम अन्ना के मेम्बर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 25 जुलाई से अनशन करेंगे, इस अनशन में अन्ना हजारे नहीं शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टीम अन्ना पर भी जो आरोप हैं उसकी जांच कराई जाए।