30 साल बाद सुरजीत सिंह पाक जेल से रिहा

30 साल बाद सुरजीत सिंह पाक जेल से रिहा

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में 30 सालों से बंद सुरजीत को आज जहां रिहाई मिल गई है तो वहीं दूसरी ओर सरबजीत का परिवार आंसुओं में डूबा है। सुरजीत हिंदुस्तान वाघा बॉर्डर से आऎंगे। बुधवार को जब पाकिस्तान द्वारा सरबजीत को रिहा करने की बात आई तो उसके गांव और परिवार में खुशी की लहर दौ़ड गई। पर आज दोनों परिवारों में कहीं खुशी, कहीं ग़म जैसे हालात हैं। कल पाकिस्तान के राष्ट्रपति प्रवक्ता ने यह बताया कि सरबजीत नहीं बल्कि सुरजीत को रिहाई मिल रही है। सरबजीत और सुरजीत दोनों ही पाकिस्तान में लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं। लेकिन पाकिस्तान सुरजीत को 30 साल बाद रिहा कर रहा है, जबकि 22 साल से जेल में बंद सरबजीत की रिहाई से इनकार कर दिया गया है।